Shubhman Sara: सारा अली खान को डेट कर रहें हैं शुभमन गिल, दिया ये बड़ा हिंट


By Ekta Sharma2022-11-15, 14:52 ISTnaidunia.com

सारा और शुभमन की डेटिंग

एक बार फिर सारा इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। क्रिकेटर ने भी इस पर खुलकर बात की है।

गिल से पूछे गए सवाल

इंडियन क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल हाल ही में फेमस पंजाबी चैट शो दिल दिया गल्ला में नजर आए थे। शो में गिल से काफी सारे सवाल पूछे गए।

सारा का लिया नाम

शो की होस्ट सोनम बाजवा ने शुभमन से सवाल किया कि बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस कौन है, इस पर उन्होंने बिना संकोच के सारा अली खान का नाम लिया।

शुभमन का गोल-मोल जवाब

इस जवाब को सुनकर सोनम अगला सवाल पूछती हैं कि क्या आप सारा अली खान को डेट कर रहे हैं। जिस पर शुभमन गिल जवाब देते हैं कि शायद।

डेटिंग पर दिया बड़ा हिंट

इसके बाद शुभमन हंसकर बोलते हैं कि शायद का मतलब हां और न दोनों है। इस जवाब को देकर शुभमन उनकी और सारा की डेटिंग पर बड़ा हिंट दे गए हैं।

साथ हुए थे स्पाॅट

दरअसल टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शुभमन और सारा साथ दिखाई दिए थे। वे हाल ही में साथ स्पाॅट भी किए गए थे।

2024 T20 WC: रोहित, कार्तिक, अश्विन लेंगे संन्यास, विराट अभी टीम में बने रहेंगे: मोंटी पानेसर