इस बार होने वाले आईपीएल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। कई बड़े खिलाड़ियों को इस सीजन टीमों ने ट्रेड किया है।
बीते 2 सीजन से गुजरात टाइटंस के कप्तान रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अब मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई है। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड है।
ऐसे में गुजरात के ओपनर शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। वो आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी का कहना है कि शुभमन गिल पीछे दो वर्षों से कमाल की बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनका औसत भी शानदार रहा है।
उन्होंने कहा है कि गिल में एक लीडरशिप की छवि देखी गई है। वो टीम को एक साथ लेकर चल सकते हैं और जीत भी दिला सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि गिल में एक लीडरशिप की छवि देखी गई है। वो टीम को एक साथ लेकर चल सकते हैं और जीत भी दिला सकते हैं।
गिल ने बतौर ओपनर आईपीएल में धमाल किया है। वो साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जिसके कारण उन्हें ऑरेंज कैप दिया गया था।
हालांकि, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस रेस में थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए गिल को जिम्मेदारी दी।
24 वर्षीय शुभमन गिल ने अपना डेब्यू 2018 में KKR के साथ किया था। गिल ने अपने आईपीएल करियर में 91 मैच खेलकर करीब 38 की औसत से 2790 रन बनाए हैं।