Shukra Grah Uday 2022: शुक्र ग्रह का उदय इन राशियों के लिए लाएगा खुशियां


By Prashant Pandey18, Nov 2022 05:44 PMnaidunia.com

23 नवंबर को शुक्र होंगे उदय

शुक्र ग्रह का वृश्चिक में 23 नवंबर को उदय होगा, जो कई राशियों के लिए खुशियां लाएंगे।

11 नवंबर को किया था वृश्चिक में प्रवेश

शुक्र ग्रह 11 नवंबर को मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर चुके हैं, 22 नवंबर तक ये अस्त रहेंगे।

वैभव और सौभाग्य का कारक

शुक्र ग्रह को आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव का कारक माना जाता हैं।

इन राशियों पर अच्छा प्रभाव

मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए यह अच्छा समय रहेगा।

ये राशि वाले रहें सावधान

मिथुन और धनु राशि के जातकों को वाद-विवाद और खर्चों को लेकर सावधान रहना होगा।

Rahu Gochar: 2023 में इन राशियों पर राहु होंगे मेहरबान, धन-दौलत से भर जाएगी झोली