टीवी क्वीन श्वेता तिवारी के फिटनेस का राज


By Arbaaj03, Feb 2024 12:55 PMnaidunia.com

श्वेता तिवारी

भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अदाकारी के अलावा फिटनेस को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं।

43 की हैं श्वेता तिवारी

बता दें कि लोग इस बात को लेकर चौंके रहते है कि आखिर 43 की होकर भी श्वेता तिवारी इतनी फिट और यंग कैसे लगती हैं।

फिटनेस का राज

श्वेता तिवारी 43 की उम्र में भी बड़ी-बड़ी हसीनाओं को खूबसूरती और फिटनेस में मात देती हुए नजर आती है इसके पीछे उनका डाइट प्लान का राज है।

बेस्ट है श्वेता की डाइट

बढ़ती उम्र के साथ अगर आप खानपान का ध्यान रखें, तो इसका फायदा आपके शरीर को मिल सकता है। आइए जानते है कि आखिर श्वेता तिवारी के फिटनेस का राज क्या है।

एक बार खाना

श्वेता तिवारी के फिटनेस कोच प्रसाद नंदकुमार शिर्के ने हाल में ही बताया था कि एक्ट्रेस दिन भर में केवल एक ही बार भर पेट खाना खाती है।

1000 कैलोरी

श्वेता तिवारी दिनभर में लगभग 1000 कैलोरी लेती है। 1000 कैलोरी के लिए एक्ट्रेस चिकन, हरी सब्जियां और फलों को खाती है।

शाम का डाइट प्लान

श्वेता तिवारी शाम को 1 संतरा और डिटॉक्स टी भी लेती है। यही कारण है कि श्वेता तिवारी 43 की उम्र में भी जवां दिखती हैं।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर क्या नहीं खाएं?