साड़ी में श्वेता की मदमस्त अदाएं देख हो जाएंगे दीवाने


By Prakhar Pandey31, Jul 2023 10:41 PMnaidunia.com

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी 42 वर्ष की उम्र में भी अपनी किलर अदाओं से कहर ढाने का काम करती है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के स्टनिंग साड़ी लुक्स।

स्लेइंग ब्यूटी

येलो कलर की साड़ी और स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज में श्वेता अदाएं देती हुई बेहद स्लेइंग लग रही है। कानों में इयररिंग्स पहने सिंपल हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस बेहद प्यारी दिख रही है।

कंट्रास्ट लुक

फोटो में एक्ट्रेस येलो साड़ी के साथ ग्रीन कंट्रास्ट ब्लाउज पहने हुए बेहद शानदार लुक देती नजर आ रही है। श्वेता सटल मेकअप किए हुए स्विमिंग पुल में आग लगाने का काम कर रही है।

ब्यूटी इन ब्लैक

ब्लैक कलर की सेक्विन साड़ी और स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज में श्वेता अपने किलर लुक से फैंस के दिलों छीनने का काम कर रही है। झुकी निगाहों के साथ हाथ का ब्रेसलेट फ्लॉन्ट करती हुई डीवा बेहद शानदार लग रही है।

प्रिटी इन पिंक

पिंक कलर की साड़ी और स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज में श्वेता अदाएं देती हुई बेहद प्रिटी लग रही है। एक्ट्रेस सटल मेकअप लगाए हुए अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी में श्वेता बेहद गॉर्जियस लुक देती नजर आ रही है। एम्ब्रॉयडर्ड स्लीवलेस ब्लाउज में कानों में मैचिंग झुमके पहने हुए एक्ट्रेस अपने लुक को पूरा करने का काम कर रही है।

ग्रीन ब्यूटी

ग्रीन कलर की साड़ी में स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहने हुए श्वेता बेहद सिजलिंग लुक देती देखी जा सकती है। फोटो में एक्ट्रेस बाल गिराएं हुए सटल मेकअप में बेहद शानदार लग रही है।

एवरग्रीन ब्यूटी

पिछले 24 साल से इंडस्ट्री में लगातार अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरत लुक्स से छाई रहने वाली श्वेता को फैंस काफी पसंद करते है। श्वेता भी अपनी एक्टिंग से लेकर सोशल मीडिया तक पर अपनी तस्वीरों से फैंस के दिलों पर राज करती है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

राशि खन्ना साड़ी में लगती हैं बला की खूबसूरत