श्वेता तिवारी 42 वर्ष की उम्र में भी अपनी किलर अदाओं से कहर ढाने का काम करती है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के स्टनिंग साड़ी लुक्स।
येलो कलर की साड़ी और स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज में श्वेता अदाएं देती हुई बेहद स्लेइंग लग रही है। कानों में इयररिंग्स पहने सिंपल हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस बेहद प्यारी दिख रही है।
फोटो में एक्ट्रेस येलो साड़ी के साथ ग्रीन कंट्रास्ट ब्लाउज पहने हुए बेहद शानदार लुक देती नजर आ रही है। श्वेता सटल मेकअप किए हुए स्विमिंग पुल में आग लगाने का काम कर रही है।
ब्लैक कलर की सेक्विन साड़ी और स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज में श्वेता अपने किलर लुक से फैंस के दिलों छीनने का काम कर रही है। झुकी निगाहों के साथ हाथ का ब्रेसलेट फ्लॉन्ट करती हुई डीवा बेहद शानदार लग रही है।
पिंक कलर की साड़ी और स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज में श्वेता अदाएं देती हुई बेहद प्रिटी लग रही है। एक्ट्रेस सटल मेकअप लगाए हुए अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।
सिल्क साड़ी में श्वेता बेहद गॉर्जियस लुक देती नजर आ रही है। एम्ब्रॉयडर्ड स्लीवलेस ब्लाउज में कानों में मैचिंग झुमके पहने हुए एक्ट्रेस अपने लुक को पूरा करने का काम कर रही है।
ग्रीन कलर की साड़ी में स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहने हुए श्वेता बेहद सिजलिंग लुक देती देखी जा सकती है। फोटो में एक्ट्रेस बाल गिराएं हुए सटल मेकअप में बेहद शानदार लग रही है।
पिछले 24 साल से इंडस्ट्री में लगातार अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरत लुक्स से छाई रहने वाली श्वेता को फैंस काफी पसंद करते है। श्वेता भी अपनी एक्टिंग से लेकर सोशल मीडिया तक पर अपनी तस्वीरों से फैंस के दिलों पर राज करती है।