श्वेता तिवारी की कातिलाना लुक्स से नहीं हटेंगी नजरें


By Prakhar Pandey2023-04-02, 12:18 ISTnaidunia.com

श्वेता तिवारी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से संबंध रखने वाली श्वेता सिंह ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी और हाजिर जवाबी से अपना लोहा मनवाया हैं। आइए देखते हैं उनके कुछ स्टाइलिश और खूबसूरत लुक्स।

स्लेइंग अदाएं

ब्लैक कलर की थाई स्लिट ड्रेस में एक्ट्रेस स्ट्रिप गिराए हुए पोज देती हुई बेहद स्लेइंग लग रही हैं। स्मोकी आइज और ओपन हेयर स्टाइल में डीवा बेहद प्यारी लग रही हैं।

स्टाइलिश एंड क्लासी

बिग बॉसी विनर रही श्वेता तस्वीर में थाई हाई स्लिट ड्रेस पहने हुए बेहद स्टाइलिश और क्लॉसी लग रही हैं।

शाइनिंग स्टार

सिल्वर कलर की ट्रांसपेरेंट फुल स्लीव मिनी ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद शानदार लग रही हैं। ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं और मिनिमल मेकअप में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

लेडी इन ब्लैक

ब्लैक कलर की थाई स्लिट हॉल्टर नेक ड्रेस में स्मोकी आई मेकअप लगाए हुए डीवा बहुत ब्यूटीफुल लग रही हैं।

हॉटनेस

पिंक कलर की मोनोकिनी में बालों में फूल लगाएं स्माइल करते हुए हॉटनेस की तमाम हदों को पार करती नजर आ रही हैं।

सिंड्रेला गाउन

डीवा तस्वीर में ऑफ शोल्डर फ्रील गाउन में पोज देते हुए बेहद प्यारी लग रही हैं। श्वेता तस्वीर में मेसी हेयर स्टाइल में किसी सिंड्रेला से कम नहीं लग रही हैं।

डांसिग ड्रेस

ब्लू कलर की डांसिग ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हॉट और कातिल लग रही हैं। श्वेता ने तस्वीर में ग्लॉसी लिपस्टिक और मिनिमल मेकअप किया हुआ हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

रविवार को भूलकर भी न करें ये काम, हो सकते हैं दुष्प्रभाव