Sid-Kiara: शादी की खबरों की बीच मनीष मल्होत्रा के घर नजर आए सिड-कियारा


By Ekta Sharma26, Dec 2022 05:31 PMnaidunia.com

मनीष मल्होत्रा के घर हुए स्पाॅट

हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर से निकलते दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थ और कियारा की शादी

वायरल हो रहे सिद्धार्थ और कियारा के वीडियो में कपल मनीष मल्होत्रा के घर से साथ निकल रहे हैं। इस दौरान कियारा ने सफेद रंग का टॉप और पैंट पहनी थी।

साथ नजर आए सिड कियारा

वहीं पैपराजी को देख कियारा ने स्माइल किया और अपनी कार में बैठ गईं। थोड़ी देर बाद सिद्धार्थ भी मनीष मल्होत्रा के घर से बाहर आते दिखाई दिए।

शादी की तैयारियां

इस वीडियो को देखने के बाद दोनों की शादी की खबरों ने और भी जोर पकड़ लिया है। कपल भी अपनी शादी की तैयारियां काफी एक्साइटमेंट के साथ कर रहे हैं।

चंडीगढ़ में शादी

इससे पहले खबरें आई थीं कि सिद्धार्थ और कियारा चंडीगढ़ में शादी करने वाले हैं। चंडीगढ़ में उन्होंने एक आलीशान रिसाॅर्ट भी बुक किया है।

Young Actresses Suicide: तुनिषा शर्मा से पहले इन यंग एक्ट्रेसेस ने कम उम्र में किया सुसाइड