Sid Kiara Wedding Card: सिद्धार्थ और कियारा की शादी का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल


By Ekta Sharma08, Feb 2023 10:32 PMnaidunia.com

सिड-कियारा की शादी

कियारा और सिद्धार्थ की शादी में मीडिया अलाउड नहीं था। दोनों ने अपनी शादी के फंक्शन काफी प्राइवेट रखे थे। वहीं अब दोनों दिल्ली सिद्धार्थ के घर पहुंच चुके हैं।

मुंबई में होगा रिसेप्शन

पहले दिल्ली में कियारा का ग्रह प्रवेश और एक रिसेप्शन पार्टी होगी उसके बाद कपल मुंबई जाएगा।अब दोनों की रिसेप्शन पार्टी के लिए मीडिया काफी ज्यादा एक्साइटेड है।

वायरल हुआ शादी का कार्ड

इसी बीच कियारा और सिद्धार्थ की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जो कि बेहद ही खूबसूरत है।

सिड-कियारा का शादी का कार्ड

इस कार्ड पर कियारा और सिद्धार्थ के नाम का पहला अक्षर k और s बड़े ही सुंदर अंदाज में लिखा हुआ है। कार्ड में लिखा है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में 5 फरवरी से शुरू।

इस दिन शुरू हुए थे फंक्शन

इस कार्ड पर 5 फरवरी से लेकर 7 फरवरी की डेट मेंशन है। दोनों के वेडिंग वेन्यू में सूर्यगढ़ के जैसलमेर का पता लिखा हुआ है।

Sidharth Kiara: शादी के बाद पहली बार साथ दिखे सिद्धार्थ और कियारा