Sid-Kiara Wedding: होली पर कियारा ने शेयर की शादी की अनसीन तस्वीरें


By Ekta Sharma2023-03-07, 15:54 ISTnaidunia.com

सिड-कियारा की होली

होली के एक दिन पहले कियारा ने अपने फैंस के साथ खास तस्वीरें शेयर की है और होली की बधाई दी है। ये तस्वीरें सिड-कियारा की शादी की हैं।

शेयर की फोटोज

सिद्धार्थ और कियारा की शादी को आज एक महीने पूरे हो चुके हैं। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की खास तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है।

हल्दी की अनसीन तस्वीरें

तस्वीरों में कियारा आडवाणी सिद्धार्थ को हल्दी लगाती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ कियारा ने अपने सभी फैंस को होली की बधाई दी है।

कियारा ने लिखा खास कैप्शन

कियारा ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा ‘मेरे और मेरे प्यार की ओर से आपको और आपके प्यार को होली की शुभकामनाएं।’

होली की दी बधाई

इन तस्वीरों में कियारा और सिद्धार्थ काफी प्यारे लग रहे हैं। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। कपल के गाल पर हल्दी का रंग भी दिखाई दे रहा है।

ब्रा न पहनने से हो सकते है ये नुकसान