Sid Kiara Wedding: जैसलमेर के इस आलीशान किले में शादी करेंगे कियारा-सिद्धार्थ
By Ekta Sharma2023-02-03, 14:00 ISTnaidunia.com
6 फरवरी को होगी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वे राजस्थान के खूबसूरत शहर जैसलमेर में शादी करेंगे।
सूर्यगढ़ पैलेस में होगी शादी
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के आलीशान होटल सूर्यगढ़ में शादी करने वाले हैं। ये सूर्यगढ़ पैलेस एक शानदार लोकेशन है। यह सुनहरे बलुआ पत्थर से बनाया गया था।
आलीशान है सूर्यगढ़ पैलेस
ये महल जैसलमेर के सबसे अच्छे होटलों में से एक है। यहां अधिकतर आलीशान शादियां करवाई जाती है। इस महल में विश्व स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कियारा सिड की रॉयल वेडिंग
इस महल को शानदार साज-सज्जा और राजपूत रूप दिए गए उद्यानों और कोर्टयार्ड से सजाया गया है। शादी के लिए यहां आलीशान 83 गेस्ट रूम हैं।
इतना ज्यादा है कियारा
इस पैलेस के कमरों में एक रात ठहरने का किराया करीब 26 हजार से शुरू होकर 1 लाख से भी ज्यादा है। वहीं यहां लंच की कीमत 6500 से 7500 के बीच है। डिनर 7500 से 11000 के आसपास पड़ता है।
Health Tips: कोलेस्ट्रॉल और शुगर को जड़ से खत्म कर सकता है मेथी का साग, जानें फायदे