Sidharth Kiara: शादी के बाद पहली बार साथ दिखे सिद्धार्थ और कियारा


By Ekta Sharma2023-02-08, 17:07 ISTnaidunia.com

साथ नजर आए सिड-कियारा

कियारा और सिद्धार्थ की शादी में मीडिया अलाउड नहीं था। अब शादी के बाद सिद्धार्थ-कियारा पहली बार साथ नजर आए हैं।

दिल्ली के लिए हुए रवाना

दोनों को जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी और ग्लो साफ नजर आ रहा था।

एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

सिद्धार्थ और कियारा की शादी के बाद सिड का परिवार दिल्ली के लिए रवाना हो गया है। एयरपोर्ट पर सिड-कियारा के साथ उनके परिवार को भी स्पॉट किया गया।

सिंदूर लगाए नजर आईं कियारा

इस दौरान कियारा ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ था। साथ ही हाथों में चूड़ा भी पहने हुए थीं। नई दुल्हन कियारा इस लुक काफी खूबसूरत लग रही थीं।

क्लोज नजर आए कपल

सिड और कियारा एक-दूसरे के काफी क्लोज नजर आए। कियारा इस बार ब्लैक लुक में नजर आईं। वहीं सिड भी व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे।

जिम में ज्यादा समय बिताना, हो सकता है जानलेवा