दोनों ने अपनी शादी के फंक्शन काफी प्राइवेट रखे थे। शादी के कुछ घंटों बाद कपल ने अपने वेडिंग फोटोज शेयर कर शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी।
दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। वहीं हाल ही में कपल ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सिद्धार्थ-कियारा काफी प्यारे लग रहे थे।
दुल्हन बनी कियारा उस वीडियो में बेहद की खूबसूरत लग रही थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कियारा दुल्हन लुक में सज-धजकर स्टेज पर एंट्री मारती हैं।
कियारा और सिद्धार्थ की शादी काफी चर्चा में रही थी, अब दोनों की शादी की कुछ अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
इन फोटोज में दोनों की शादी के प्यारे पलों को देखा जा सकता है। सिद्धार्थ को दूल्हा बना देख कियारा के रिएक्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया।