घर के किसी न किसी कोने में अक्सर मकड़ी के जाले लग जाते हैं। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर के अंदर जालों का लगना शुभ नहीं होता है।
घर के बड़े-बुजुर्ग भी मकड़ी के जाले हटाने की सलाह देते हैं। शायद आप नहीं जानते होंगे कि घर के अंदर लगे ये जाले आपकी सुख-समृद्धि पर असर डालते हैं।
जिस घर में मकड़ी के जाले होते हैं। वहां के लोगों पर नकारात्मक ऊर्जा का असर पड़ता है और इसकी वजह से कार्यों में निरंतर बाधा आती है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि मकड़ी के जाले की वजह से परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े ज्यादा होते हैं। इतना ही नहीं, लोगों के स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन बढ़ता है।
घर के कोने में लगे जाले का बुरा असर मेंटल हेल्थ पर पड़ता है। ऐसे लोगों को मानसिक विकारों का सामना भी करना पड़ सकता है।
माना जाता है कि मकड़ी की जालों की तरह ही व्यक्ति के सोचने-समझने की क्षमता उलझ जाती है। इस तरह के लोगों को ज्यादातर निर्णय लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि मकड़ी के जाले की वजह से घर में वास्तु दोष पैदा होता है। इतना ही नहीं, इसके कारण व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है।
मकड़ी का जाला जिस घर में होता है, वहां के लोगों की सुख-समृद्धि भी कम हो जाती है। इस वजह से घर का माहौल भी अशांत हो जाता है।
यहां हमने जाना कि घर में मकड़ी के जाले लगने के क्या नुकसान होते हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ