वास्तु शास्त्र में जूते-चप्पल रखने से जुड़े कुछ नियमों का उल्लेख मिलता है। इनका पालन न करने का बुरा असर जीवन पर देखने को मिल सकता है।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि घर में उल्टे जूते या चप्पल नहीं रखने चाहिए। आइए जान लेते हैं कि ऐसा करने से किन परेशानियों का खतरा बढ़ जाता है।
घर में उल्टे जूते-चप्पल रखने से ग्रह क्लेश बढ़ता है। इसके अलावा, धन की देवी मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं। इस वजह से कंगाली भी आपके घर पर छा सकती है।
घर में उल्टे जूते-चप्पल रखने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है। माना जाता है कि जिस घर में जूते उल्टे रखे जाते हैं, वहां से रोग कभी भी बाहर नहीं निकलते हैं।
जूते-चप्पल व्यवस्थित ढंग से न रखने वालों को शनिदेव के प्रकोप का सामना भी करना पड़ सकता है। इससे बचाव के लिए जूते-चप्पल को हमेशा सीधा ही रखें।
यदि आप जूते-चप्पल उल्टे रखते हैं तो घर में नेगेटिविटी बढ़ती है। नकारात्मक माहौल की वजह से परिवार के सदस्यों की तरक्की भी अटक सकती है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जूते-चप्पल पहनकर भोजन भी नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से परिवार की सुख-शांति छीन जाती है।
यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि जूते-चप्पल उल्टे क्यों नहीं रखने चाहिए। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ