घर के बड़े-बुजुर्ग अक्सर चप्पल और जूते को सीधा रखने की सलाह देते हैं। वास्तु शास्त्र में भी बताया गया है उल्टी चप्पल रखने की आदत दुर्भाग्य का कारण बनती है।
अगर आपके घर में जूते या चप्पल उल्टे पड़े रहते हैं तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। धन की देवी की नाराजगी के चलते पैसों से जुड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
जिस घर में जूते या चप्पल को उल्टा रखा जाता है, वहां कलह का माहौल रहता है। परिवार के सदस्यों के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगता है।
वास्तु शास्त्र की मानें तो उल्टी चप्पल रखने की वजह से घर की सुख-शांति भंग हो जाती है। घर में रहने वाले लोग परेशान रहने लगते हैं।
चप्पल और जूतों को रखने के नियमों का पालन न करने पर घर में नकारात्मकता प्रवेश करती है। नेगेटिव एनर्जी का बुरा असर व्यक्ति की तरक्की पर भी पड़ता है।
घर में उल्टे जूते और चप्पल रखने से तनाव का माहौल पैदा हो जाता है। इससे बचने का एक ही तरीका है कि चप्पल को उल्टी होने पर तुरंत सीधा कर दें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिदेव को पैरों का कारक माना गया है। यदि चप्पल सही से नहीं रखेंगे तो शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है।
यहां दी गई तमाम जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।
यहां हमने जाना कि चप्पल को उल्टा रखने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ