Diamond Side Effects: हीरा न सूट करें तो बना देता है करोड़पति से रोडपति


By Prakhar Pandey18, Nov 2023 08:52 AMnaidunia.com

सबकी पसंद डायमंड

डायमंड पहनना ज्यादातर लोगों का शौक और पसंद होता हैं। आइए जानते हैं हीरे के दुष्प्रभावों के बारे में।

हीरे का प्रभाव

हीरा पहनने अगर किसी को सूट करता है तो वह आदमी करोड़पति भी बन सकता हैं। लेकिन अगर इसका प्रभाव उल्टा पड़ जाएं तो व्यक्ति रोडपति भी बन सकता हैं।

पहनने वाले की उम्र

हीरे को धारण करने वाले की व्यक्ति 21 वर्ष से कम की नहीं होनी चाहिए। यह जितना सफेद होता है उतना ही व्यक्ति का भाग्य चमकता है। इसे धारण करने वाले की आयु 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चटका या दाग लगा हीरा

अगर हीरा चटका हुआ है या उसमें दाग लगा हुआ है तो यह अपयश या दुर्घटना का कारण भी बन सकता हैं। इसे पहनते हुए सावधानी बरतना बेहद जरूरी होता हैं।

मूंग या गोमेद

हीरा धारण करते समय गोमेद या मूंगा नहीं धारण करना चाहिए। ऐसा करने से आप हीरा पहनने के अशुभ प्रभावों के शिकार भी हो सकते हैं।

राशि अनुसार

राशि अनुसार ज्योतिष के मुताबिक सिंह, वृश्चिक, मेष, धनु और मीन राशि वालों के लिए हीरा पहनना शुभ नहीं है। कर्क राशि के जातक विशेष परिस्थिति में इसे धारण कर सकते है। इसके अलावा अन्य राशि वाले हीरा पहन सकते हैं।

कहां पहने हीरा?

अक्सर लोग हीरे की अंगूठी पहनना ही पसंद करते है। ऐसे में अगर आप इसे तर्जनी उंगली में पहनते हैं या अंगूठे में भी पहनते हैं तो इससे आपका शुक्र मजबूत होता है। हीरा पहनने से आप आर्थिक रूप से भी मजबूत रहते हैं।

जांच करके ही करें धारण

अगर आप हीरा पहली बार धारण करने जा रहें है तो ज्योतिष से अपना ग्रह नक्षत्र दिखा लें। शनि की स्थिति की जांच कराने के बाद ही हीरे को धारण करना चाहिए।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

यह 1 चीज आपकी उम्र को कर देगी 50 से 70 साल