शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों को न समझें मामूली, बड़ी समस्या का इशारा


By Akash Sharma07, Oct 2025 02:59 PMnaidunia.com

क्या आप जानते हैं हमारे शरीर में किसी भी तरह की परेशानी होने पर बॉडी कुछ सिग्नल देना शुरू कर देती है। इन संकेतों (Symptoms of Poor Health) को वक्त पर पहचान लिया जाए, तो समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है। ले

त्वचा पर सफेद धब्बे

यह अक्सर विटामिन-बी12 की गंभीर कमी या किसी ऑटोइम्यून समस्या का संकेत हो सकता है।

रात को पैरों में जलन

सोते समय पैरों में तेज जलन या सुन्नपन महसूस होना एक खतरनाक संकेत हो सकता है। डायबिटीज के मरीजों में यह समस्या

मुंह से लगातार दुर्गंध

यह आपकी गट हेल्थ में गंभीर गड़बड़ी का संकेत हो सकता है, जैसे कि अपच, एसिड रिफ्लक्स, या लिवर से जुड़ी समस्याएं।

हाथ-पैरों का ठंडा रहना

यह खराब ब्लड सर्कुलेशन या थायरॉइड ग्लैंड की समस्या का संकेत हो सकता है। ब्लड सर्कुलेशन ठीक न होने से हाथ-पैरों तक खून की गर्माहट नहीं पहुंच पाती।

नमक खाने की इच्छा

अगर आपको अचानक बहुत ज्यादा नमक या नमकीन चीजें खाने की तेज क्रेविंग होने लगी है, तो यह मिनरल लॉस या एड्रनल फटीग का लक्षण हो सकता है।

आंख फड़कना

यह मैग्नीशियम की कमी या नींद पूरी न होने के कारण नर्वस सिस्टम में हो रहे स्ट्रेस को दिखाता है।

अचानक एक्ने या मुहांसे

यह पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम, इंसुलिन का स्तर बढ़ने या बहुत ज्यादा तनाव के कारण हो सकता है।

अनियमित बावेल मूवमेंट

यह गट हेल्थ बिगड़ने या खराब लिवर फंक्शन की ओर इशारा करता है। अपने पाचन तंत्र को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है।

कान बजना

कान में लगातार घंटी बजने या सीटी जैसी आवाज आना अक्सर तनाव, नर्व्स में सूजन या विटामिन बी12 की कमी से जुड़ा हो सकता है।

करवाचौथ पर अपने हाथों में लगाएं खूबसूरत मेहंदी, यहां देखें 6 ट्रेंडी डिजाइन