Skeletal Fluorosis: ज्यादा चाय पीने से होती है ये बीमारी, जानें लक्षण और इलाज


By Sandeep Chourey2023-01-09, 13:02 ISTnaidunia.com

चाय की लत से बीमारी

सर्दियों के मौसम में लोग चाय का सेवन ज्यादा करते हैं, लेकिन चाय की लत कई बार आपके लिए हानिकारक भी साबित हो सकती है।

क्या है स्केलेटल फ्लोरोसिस

ज्यादा चाय पीने से स्केलेटल फ्लोरोसिस नामक बीमारी होती है, जो शरीर में हड्डियों को अंदर ही अंदर खोखला बना सकती है।

हड्डियों में दर्द

इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को गठिया यानी अर्थराइटिस जैसा दर्द महसूस होता है। ये बीमारी खासतौर पर हड्डियों में दर्द पैदा करती है।

खाली पेट न पिएं

चाय अगर खाली पेट चाय पीते हैं तो इससे स्केलेटल फ्लोरोसिस का खतरा काफी बढ़ जाता है। चाय में मौजूद फ्लोराइड मिनरल ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।

कैल्शियम की कमी

चाय शरीर को कैल्शियम सोखने से भी रोकती है, जिसकी वजह से इस बीमारी का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

स्केलेटल फ्लोरोसिस के लक्षण

इस बीमारी में पेट भारी रहना, घुटनों में सूजन, झुकने में परेशानी, कंधे, हाथ और पैर के जोड़ों में दर्द जैसे प्रमुख लक्षण दिखाने देने लगते हैं।

Gajak Benefits: सर्दियों में जरूर खाएं गजक, सेहत को होंगे ये फायदे