गर्मी के मौसम में स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। स्किन से संबंधित किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए इस सब्जी का फेस पैक लगा सकते हैं -
हर किसी की इच्छा होती है कि गर्मियों में भी स्किन ग्लो करें और हमेशा चमकदार बनी रहे। ऐसे में इस घरेलू नुस्खे की मदद से त्वचा में निखार लाया जा सकता है।
स्किन की देखभाल के लिए आलू का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। आलू स्किन में पिगमेंटेशन को कम करता है और स्किन की अंदर से भी सफाई करता है।
आलू विटामिन-C से भरपूर होता है। आलू चेहरे की क्लींजिंग में मददगार साबित होता है। आलू चेहरे के अंदर पोर्स की सफाई करने में सहायक होता है।
आलू पोटेशियम का अच्छा सोर्स है। पोटेशियम दाग-धब्बों को दूर करने में सहायक साबित होता है। इससे स्किन में जल्द निखार आता है।
विटामिन B6 से भरपूर आलू झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा दिलाता है। गर्मियों में टैनिंग की समस्या को भी दूर करने में आलू सहायक होता है।
आलू का रस निकालकर नींबू का रस मिलाएं और फिर कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर अप्लाई करें। ऐसा करने से स्किन का ग्लो बढ़ता है।