काफी सावधानी बरतने के बावजूद कई बार ग्लिटर आंखांे के अलावा चेहरे के कुछ हिस्सों पर भी लग जाता है। इसलिए चेहरे पर मास्किंग टेप का इस्तेमाल करें, जिससे आसानी से हटाया जा सके।
आईशैडो लगाने से पहले आईशैडो प्रीमियर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आंखे खूबसूरत दिखती हैं और इस पर ग्लिटर से किया गया मेकअप भी अच्छा लगता है।
पहले प्राइमर लगाएं क्योंकि अगर इसे सीधा लगा लिया जाए तो बाद में इसे हटाने में परेशानी होती है। प्राइमर नहीं है तो मॉयस्चराइजर लगाने के बाद फाउंडेशन की पतली लेयर लगाएं और फिर ग्लिटर लगाएं।
अगर आप चाहती हैं कि आपका ग्लिटर एक्स्ट्रा शाइन करें तो व्हाइट आईशैडो को बेस के रूप में लगाएं। सुनहरी चमक के लिए लाइट बाउन आईशैडो की जरूरत होती है, इससे आंखों में गहराई आएगी।
मनचाहे शेड वाला ग्लिटर चुनें। अगर आपकी त्वचा सांवली है तो गोल्डन ग्लिटर चुनें। अगर रंग गेहुआ है तो सिल्वर ग्लिटर चुनें। ग्लिटर को उंगलियों की मदद से लगाएं, ध्यान रहे कि यह आंखों में चुभे नहीं।
ग्लिटर आईशैडो को और बेहतर बनाने के लिए आईलैशेज पर मसकारा लगाएं और अपर लैशेज पर ब्राउन आईलाइनर लगाएं। रात में डीप रेड शेड की लिपस्टिक लगाए, दिन में न्यूड शेड अच्छा दिखता है।
आंखों पर ग्लिटर आईशैडो को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। आप इसे बड़ी आसानी से बेबी ऑयल या क्लींजर की मदद से हटा सकती हैं। मास्किंग टेप लगाकर ग्लिटर लगाएंगी तो कभी भी दिक्कत नहीं आएगी।