Soap Side Effects: जानिए चेहरे पर साबुन लगाने के 5 नुकसान
By Kushagra Valuskar
2023-01-12, 19:37 IST
naidunia.com
चेहरे पर साबुन लगाने के नुकसान
साबुन में सोडियम लॉरिल सल्फेट, कास्टिक सोडा और आर्टिफिशियल फ्रेगनेंस होता है। जिससे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।
स्किन ड्राई
साबुन में सर्फेक्टेंट होता है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे स्किन ड्राई और बेजान हो सकती है।
नेचुरल ऑयल
साबुन त्वचा के नेचुरल ऑयल को कम कर देता है। इसलिए चेहरे को साबुन से नहीं धोना चाहिए।
पीएच लेवल
साबुन से चेहरा धोने पर स्किन का पीएच लेवल बिगड़ सकता है। हेल्दी स्किन के लिए पीएच लेवल का बैलेंस में होना जरूरी है।
पोर्स
साबुन से चेहरा धोने पर स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं। इससे पिंपल और ब्लैकहेड्स की समस्या होने लगती है।
एजिंग
अगर आप साबुन से चेहरा धोते हैं तो एजिंग के लक्षण उम्र से पहले दिखाई दे सकते हैं।
Health Tips: ब्लड प्रेशर की है समस्या तो करें ये उपाय
Read More