इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने जा रहा है। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है।
प्रसिद्ध सेलिब्रिटी ज्योतिषी परदुमन सूरी ने सूर्य ग्रहण को लेकर बात की। उन्होंने ग्रहण से जुड़े उपाय और कुछ बातों को ध्यान रखने की सलाह दी है।
सूर्य ग्रहण की अवधि के दौरान किसी को भी सोना, चांदी या रुद्राक्ष गले में धारण नहीं करना चाहिए। इस दौरान इन चीजों को उतारकर रख देना ही बेहतर माना जाता है।
सोने या किसी भी आभूषण को ग्रहण की अवधि के दौरान अनाज के अंदर रख देना चाहिए। वहींं, इस बर्तन को घर के मंदिर में रख दें।
ग्रहण के ठीक अगले दिन अनाज को किसी जरूरतमंद को दान कर देना चाहिए। ऐसा करने से ग्रहण का असर आपकी सुख-समृद्धि पर नहीं पड़ता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, आभूषणों ले संबंधित उपाय को करने से आपके ऊपर सूर्य ग्रहण का बुरा असर नहीं पड़ेगा।
सूर्य ग्रहण के अगले दिन पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। ऐसा करने के बाद ही पूजा करना और रसोई में खाना बनाना शुरू करें।
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ