By Prakhar Pandey2023-04-16, 12:30 ISTnaidunia.com
रिश्ता
शादी में बाधा आने के वैसे तो कई कारण हो सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली दोष के चलते भी शादी में रुकावटें आती हैं। आइए जानते हैं उपायों के बारे में।
शादी
ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से शादी में रुकावट आने की वजह कुंडली में ग्रहों का दुष्प्रभाव भी हो सकता हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए और जल्द शादी के लिए इन उपायों को जरूर करें।
उपाय
ग्रहों का उम्र के हिसाब से हर किसी पर अलग अलग प्रकार का प्रभाव होता हैं। जिसके चलते अलग उम्र के लोगों को अलग- अलग उपाय करने होंगे।
बृहस्पतिवार
बृहस्पतिवार के दिन 18 से 24 साल तक के लोगों को पीले कपड़े पहन, शिव पार्वती की मूर्ति पर मंदिर में या घर में एक माला अर्पित करनी चाहिए साथ ही ॐ गौरी शंकराय नमः का जाप भी करना चाहिए।
जाप
शिव पार्वती की एक साथ पूजा करने से वह प्रसन्न होंगे और तीन महीने तक यह उपाय करने से आपकी शादी में आ रही सभी प्रकार की अर्चने दूर होंगी।
बाधाएं
विवाह में बाधा आने की कई वजहें होती हैं जिनमें मंगल दोष, गुणों का न मिलना और अन्य प्रकार की कई बाधाएं होती हैं।
25-30 वर्ष
बृहस्पतिवार को पीले रंग का वस्त्र पहन शिवलिंग पर सुगंध अर्पित करें और भोले बाबा को मन से याद करें। आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
31- 35 या अधिक
घर के पिछले हिस्से में केले का पेड़ लगाए और गुरुवार के दिन पेड़ के नीचे पत्ते पर बैठ ॐ बृं बृहस्पतये
ऐसे ही उपायों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ