सोनाक्षी सिन्हा इंडियन लुक्स में लगती हैं अप्सरा


By Prakhar Pandey27, Apr 2023 03:54 PMnaidunia.com

सोनाक्षी सिन्हा

2010 में दबंग फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा अपनी दमदार अदाकारी और हाजिर जवाबी के लिए जानी जाती हैं। आइए देखते हैं उनके बेहतरीन इंडियन लुक्स।

शरारा और कफ्तान

व्हाइट कलर के कफ्तान और एम्ब्रॉयडर्ड शरारा सेट में डीवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ओपन हेयर स्टाइल में मांग टीका लगाए एक्ट्रेस बेहद जच रही हैं।

चेक साड़ी

ब्लू और व्हाइट कलर की चेक प्रिंटेड साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद प्रिटी लग रही हैं। वेवी हेयर स्टाइल में कानों में झुमका पहने हुए एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं।

एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा

डीवा गोल्डन एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे और फुल स्लीन डीप नेक ब्लाउज में किसी अप्सरा सी खूबसूरत लग रही हैं। डीवा ने गले में मैचिंग नेकलेस, सिर पर मांगटीका और कानों में इयररिंग्स पहनी हुई हैं।

लहंगा+श्रग

एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा और ब्लाउज के साथ श्रग कैरी किए हुए बेहद प्रिटी लग रही हैं। ओपन हेयर स्टाइल में डीवा कानों में झुमका पहने हुए बेहद क्यूट लग रही हैं।

रेड डिजाइनर लहंगा

सोनाक्षी रेड कलर के डिजाइनर लहंगे और डीप नेक ब्लाउज में बेहद सुंदर लग रही हैं। एक्ट्रेस ने गले में नेकलेस पहना हुआ हैं।

रफल साड़ी

दबंग फिल्म एक्ट्रेस तस्वीर में पिंक कलर की प्रिंटेड रफल साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में पोज देती हुई कहर ढाती नजर आ रही हैं। डीवा ने फोटो में बन हेयर स्टाइल के साथ कानों में झुमके पहने हुए हैं।

ब्यूटी इन व्हाइट

एक्ट्रेस व्हाइट कलर की सिंपल साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में भी काफी अट्रैक्टिव और चार्मिंग लग रही हैं। जुल्फें गिराएं और झुमका पहने हुए डीवा बेहद स्टनिंग लग रही हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

बॉलीवुड की जबरदस्त एक्शन फिल्में इन OTT पर देखें