Sonalika Joshi: तारक मेहता की माधवी जीती हैं काफी ग्लैमरस लाइफ
By Ekta Sharma2022-12-03, 18:11 ISTnaidunia.com
माधवी भिड़े अका सोनालिका जोशी
तारक मेहता में माधवी भाभी का रोल भी काफी फेमस है। इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस सोनालिका जोशी हैं। वे मिसेज भिड़े बनकर सभी का काफी मनोरंजन करती हैं।
माधवी भिड़े की जिंदगी
तारक मेहता शो में माधवी काफी सीधी-साधी नजर आती हैं लेकिन असल जिंदगी में वे उतनी ही ग्लैमरस हैं। वे अपनी पर्सनल लाइफ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
सोनालिका की रियल लाइफ
सोनालिका ने रियल लाइफ में समीर जोशी के साथ शादी की है। समीर और सोनालिका ने 2001 में शादी की थी। अब वे दो बच्चों के पेरेंट्स भी हैं।
मराठी सिनेमा में भी करती हैं काम
सोनालिका मराठी सिनेमा के लिए भी काम करती हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की तस्वीरें शेयर करती हैं। वे काफी ग्लैमरस और बिंदास हैं।
बिजनेसवुमन हैं सोनालिका
एक्टिंग के साथ-साथ सोनालिका एक बिजनेस वुमन भी हैं। समीर और सोनालिका एक आलीशान घर के मालिक हैं। इसके साथ उनके पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है।