Sonam Kapoor: करवाचौथ पर स्टाइलिश अवतार में नजर आईं सोनम कपूर


By Ekta Sharma14, Oct 2022 02:58 PMnaidunia.com

सोनम कपूर लुक

करवा चौथ पर अपने लुक की एक झलक सोनम मे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सोनम की ये तस्वीरें अब काफी वायरल हो रही है।

बेटे को दिया जन्म

सोनम कपूर ने हाल ही में अपने बेटे को जन्म दिया है। जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है। मां बनने के सोनम का ये पहला करवा चौथ है।

करवा चौथ के फैन नहीं आनंद

इस लुक साथ-साथ सोनम ने यह भी शेयर किया कि उनके पति आनंद आहूजा करवा चौथ के फैन नहीं हैं।

सोनम ने नहीं रखा व्रत

सोनम ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ करवाचौथ मनाया और कहा कि मेरे पति करवा चौथ के फैन नहीं हैं इसलिए मैंने कभी व्रत नहीं रखा।

ग्रीन रेड लहंगे में सोनम

इस दौरान सोनम ने ग्रीन रेड लहंगे के साथ मिनिमल मेकअप किया था। जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

पसंद है तैयार होना

सोनम ने अपने लुक के साथ-साथ ये भी बताया कि भले ही उन्होंने व्रत नहीं रखा लेकिन करवा चौथ के लिए तैयार होना उन्हें पसंद है।

Karwa Chauth 2022: बाॅलीवुड एक्ट्रेसेस ने ऐसे खास मनाया करवा चौथ का त्योहार