करवा चौथ पर अपने लुक की एक झलक सोनम मे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सोनम की ये तस्वीरें अब काफी वायरल हो रही है।
सोनम कपूर ने हाल ही में अपने बेटे को जन्म दिया है। जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है। मां बनने के सोनम का ये पहला करवा चौथ है।
इस लुक साथ-साथ सोनम ने यह भी शेयर किया कि उनके पति आनंद आहूजा करवा चौथ के फैन नहीं हैं।
सोनम ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ करवाचौथ मनाया और कहा कि मेरे पति करवा चौथ के फैन नहीं हैं इसलिए मैंने कभी व्रत नहीं रखा।
इस दौरान सोनम ने ग्रीन रेड लहंगे के साथ मिनिमल मेकअप किया था। जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
सोनम ने अपने लुक के साथ-साथ ये भी बताया कि भले ही उन्होंने व्रत नहीं रखा लेकिन करवा चौथ के लिए तैयार होना उन्हें पसंद है।