साल 2014 में हिट टीवी सीरियल्स में से उड़ान काफी फेमस शो था। इस सीरियल में चकोर का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट स्पंदन चतुर्वेदी ने बखूबी निभाया था।
तब स्पंदन काफी छोटी थीं। लेकिन आज वे बड़ी हो चुकी हैं। स्पंदन ने RRR मूवी में आलिया भट्ट के बचपन की भूमिका निभाई है।
स्पंदन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में एक टीवी शो से की थी। लेकिन स्पंदन को फेम 'उड़ान' की चकोर बनकर ही मिली।
बता दें कि स्पंदन चतुर्वेदी कई विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं वे 'संस्कार: धरोहर अपनों की' और 'मधुबाला जैसे सीरियल में भी दिखाई दीं।
'उड़ान' सीरियल ने स्पंदन चतुर्वेदी को घर-घर मशहूर कर दिया था। इस शो के लिए स्पंदन चतुर्वेदी ने कई अवॉर्ड भी मिले थे।
एसएस राजामौली की फिल्म RRR में स्पंदन चतुर्वेदी ने आलिया भट्ट के बचपन का रोल प्ले किया था। जिसमें वे छोटी सीता बनी थी।
स्पंदन ने 2020 में आई विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी में उनके बचपन का किरदार निभाया था। अब स्पंदन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।