health tips : मसाले स्वाद ही नहीं बढ़ाते बल्कि स्वस्थ भी रखते हैं। जानें कैसे
By Dheeraj Bajpai
2023-02-09, 09:37 IST
naidunia.com
जलने पर राहत देती है मैथी
अगर आप कहीं जल गए हैं और कुछ नहीं सूझ रहा है तो रसोई से मैथी के दाना लेकर पीस लें और लेप लगा लें ।
मुंह के छाले को करेगी दूर जायफल
मुंह में छाले हो गए और खाते नहीं पानी नहीं पीते बन रहा है तो अजवायन और जायफल का काढा बनाकर गरारा करें।
धूमपान की आदत छुड़ाए गी सौंफ
आपको धूमपान छोड़ना है और नहीं छोड़ पा रहे हैं तो सौंफ को घी में सेंक लें और सेवन करें। दिक्कत दूर हो जाएगी।
उलटी को दूर करेगी लौंग
उलटी आ रही है जी मिचला रहा है। हाँ भाई हाँ तो लौंग को पानी में उबाल कर पी लें। होगा लाभ
बिस्तर गीला तो खाएं अजवायन
अगर आपके घर में बालक बिस्तर गीला कर रहा है। तो घबराएं नहीं। एक ग्राम अजवायन सोते समय पानी के साथ खिला दें ।
पेट दर्द को कह दें अलविदा
पेट में दर्द हो रहा है। तो निराश मत हों। आप बस अजवायन में नमक मिला कर पी लें। दर्द होगा छूमंतर
पुराने बुखार को गुड़ भगाएं
पुराना बुखार या कई दिन से बुखार आ रहा है और आराम नहीं है। तो जीरा में गुड़ मिलाकर खा लें ।
Good Suggestion : भगवान विष्णु को प्रसन्न करने को करें ये उपाय, इच्छा होगी पूर्ण
Read More