घर में मकड़ी का जाला होने से होती है पैसों की तंगी


By Prakhar Pandey01, May 2024 11:46 AMnaidunia.com

वास्तु के नियम

वास्तु के नियमों के अनुसार, घर में साफ-सफाई का विशेष महत्व होता है। इससे घर में पॉजिटिविटी आती है और सुख-समृद्धि आती है।

घर के कोनों में लग जाता है जाला

वहीं कितनी भी सफाई करने के बाद घर के कोनों में अक्सर मकड़ी का जाला पाया जाता है। इसकी वजह से वास्तु दोष उत्पन्न होता है।

होती हैं कई समस्याएं

घर में मकड़ी का जाला होने से कई तरह की समस्याएं होती हैं, इससे घर में नेगेटिविटी का संचार होता है और किसी भी काम में मन नहीं लगता है।

आर्थिक रूप से परेशानी का सामना

घर में लंबे समय तक मकड़ी का जाला लगा रहने से आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। धन की कमी से पूरा घर परेशान रहता है।

किचन में मकड़ी का जाला

वहीं किचन में मकड़ी का जाला लगा होना अशुभ माना जाता है, इसकी वजह से घर के सदस्यों को किसी बीमारी का सामना करना पड़ता है।

समय-समय पर साफ करते रहें जाला

इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर किचन में लगा जाला साफ करते रहें, इसके लिए गैस और सिंक के आस-पास का जाला साफ करते रहें।

वैवाहिक जीवन में आती है खटास

वहीं बेडरूम में जाला लगा होने से वैवाहिक जीवन में खटास आती है, इसकी वजह से मानसिक तनाव होता है। वहीं पति-पत्नी के रिश्तों में भी दूरियां आने लगती हैं।

घर के मंदिर में न लगने दें जाला

कभी भी घर के मंदिर में जाला न लगने दें, इससे घर में दुर्भाग्य आता है। ऐसे में जरूरी है कि समय-समय पर मंदिर की सफाई जरूर करते रहें।

घर में मकड़ी का जाला लगा होने से ये समस्याएं होती हैं। वास्तु से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

किसी से करते हैं बेपनाह प्यार? इन उपायों से होगा मुकम्मल