सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। आयुर्वेद में गोमूत्र को किसी औषधि से कम नहीं माना जाता है। वहीं, ज्योतिष में घर के अंदर गोमूत्र का छिड़काव करने के कुछ चमत्कारी फायदे बताए गए हैं।
प्रसिद्ध सेलिब्रिटी ज्योतिषी परदुमन सूरी ने घर में गोमूत्र का छिड़काव करने के फायदों को लेकर बात की। आइए जान लेते हैं कि सुबह गोमूत्र का छिड़काव करने से क्या होता है।
रोजाना सुबह के समय गोमूत्र का छिड़काव करने से घर का वातावरण शुद्ध होता है। पारिवारिक रिश्तों पर नकारात्मकता का असर नहीं पड़ता है।
परदुमन सूरी का कहना है कि निरंतर 21 दिन तक गोमूत्र का छिड़काव करने से व्यक्ति को कई प्रकार के दोष से मुक्ति मिल जाती है।
सुबह के समय पूरे घर में गोमूत्र का छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल जाएगा। इतना ही नहीं, घर के पास नेगेटिव एनर्जी कभी नहीं भटकेगी।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, कुंडली के दोष का व्यक्ति के जीवन पर बुरा असर पड़ता है। यदि आप घर में गोमूत्र का छिड़काव करते हैं तो कुंडली का दोष दूर हो जाता है।
सबसे पहले बता दें कि कुंडली में ग्रहण दोष से मतलब ग्रहों की अशुभ युति बनती है। खैर, रोजाना गोमूत्र का छिड़काव करने से ग्रहण दोष से भी मुक्ति मिलती है।
यहां दी गई तमाम जानकारी सामान्य मान्यताओं और एक्सपर्ट्स की सलाह पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से कोई दावा नहीं किया जा रहा है।