आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक विस्फोटक मुकाबला होने जा रहा है। यह उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां पिछले मैच में 500 से अधिक रन लगे थे।
उस मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें हैदराबाद की टीम ने 277 रन बनाए थे। वहीं, मुंबई ने भी 246 रन बना दिए थे।
इस बड़े मुकाबले में आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा रन लगे थे और उसका रिकॉड भी टूटा था। वहीं, छक्कों की बात करें तो कुल 38 छक्के लगे थे।
अब जबकि धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने हो रही है तो एक बार फिर से बड़े रनों की बरसात होने वाली है।
हैदराबाद की पिच एकदम सपाट है जो बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग जैसा है। इस पिच पर पिछली बार मात्र 8 विकेट गिरे, जिसमें ज्यादातर विकेट स्पिनर ने चटकाए।
हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाज को यहां मदद मिलती है लेकिन एक बार कोई बल्लेबाज टिक गया तो गेंदबाजों की शामत भी आ सकती है।
धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इस समय तीसरे स्थान पर मौजूद है। तीन मैचों में चेन्नई ने कुल 2 मैच जीते हैं और एक में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने जो तीन मैच खेले हैं उसमें एक में ही जीत नसीब हुई है और इस समय टीम टॉप 4 से बाहर है।