SRH vs CSK: आज फिर होगी रनों की बरसात, जानें क्या होगी प्लेइंग 11?


By Shivansh Shekhar05, Apr 2024 12:20 PMnaidunia.com

CSK बनाम SRH

आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक विस्फोटक मुकाबला होने जा रहा है। यह उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां पिछले मैच में 500 से अधिक रन लगे थे।

मुंबई से थी टक्कर

उस मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें हैदराबाद की टीम ने 277 रन बनाए थे। वहीं, मुंबई ने भी 246 रन बना दिए थे।

टूटा था रिकॉर्ड

इस बड़े मुकाबले में आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा रन लगे थे और उसका रिकॉड भी टूटा था। वहीं, छक्कों की बात करें तो कुल 38 छक्के लगे थे।

धोनी की धुरंधर सामने

अब जबकि धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने हो रही है तो एक बार फिर से बड़े रनों की बरसात होने वाली है।

सपाट पिच

हैदराबाद की पिच एकदम सपाट है जो बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग जैसा है। इस पिच पर पिछली बार मात्र 8 विकेट गिरे, जिसमें ज्यादातर विकेट स्पिनर ने चटकाए।

गेंदबाजों की शामत

हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाज को यहां मदद मिलती है लेकिन एक बार कोई बल्लेबाज टिक गया तो गेंदबाजों की शामत भी आ सकती है।

तीसरे पर सीएसके

धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इस समय तीसरे स्थान पर मौजूद है। तीन मैचों में चेन्नई ने कुल 2 मैच जीते हैं और एक में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा था।

हैदराबाद का स्थान

सनराइजर्स हैदराबाद ने जो तीन मैच खेले हैं उसमें एक में ही जीत नसीब हुई है और इस समय टीम टॉप 4 से बाहर है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

PBKS vs GT: आईपीएल 2024 में पहली बार चेज हुआ 200 का स्कोर