कोरोना महामारी के बाद आइआइएम इंदौर में भव्य समारोह आयोजित किया गया। विद्यार्थी डिग्री लेने के लिए अपने माता-पिता के साथ पहुंचे।
समारोह में 739 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों ने डिग्री प्रदान की। कठोर परिश्रम के बाद जब विद्यार्थियों को डिग्री मिली तो उसकी खुशी चेहरे पर छलक आई।
डिग्री लेने वालों में दिव्यांग राहुल बघेल भी शामिल थे। उन्होंने दोनों हाथों की कलाई न होने के बावजूद कठोर परिश्रम से डिग्री हासिल की।
डिग्री पाने की खुशी इतनी थी कि युवा इसे बयां करने से नहीं रोक सके। उन्होंने एक-दूसरे को बधाई देकर अपने दिल की खुशी बयां की।
पुणे के आगम जैन भी डिग्री लेने इंदौर आए थे। बेटे को मिलने वाली डिग्री से उनकी मां भी बहुत खुशी थी। डिग्री लेने के पहले मां ने आगम का गाउन ठीक किया।
सूफियान अहमद अपनी बेटी इनाया के साथ समारोह में पहुंचे थे। पिता को डिग्री मिलने के बाद बेटी इनाया ने विक्ट्री का निशान दिखाते हुए खुशी जताई।
कई छात्राएं अपने माता-पिता के साथ डिग्री लेने पहुंची थीं। समारोह के दौरान उन्होंने इस पल को यादगार बनाने के लिए तस्वीरें भी उतारीं।
डिग्री लेने के लिए कई छात्राएं पारंपरिक परिधान में भी पहुंची थीं। डिग्री पाने की खुशी उनके चेहरे पर अलग ही झलक रही थी।
अपने परिजन के साथ समारोह में पहुंची छात्राओं ने इस यादगार पल को मोबाइल कैमरे में हमेशा के लिए संजो लिया। उन्होंने परिजन के साथ सेल्फी ली।
डिग्री मिलने के बाद हर विद्यार्थी अपने सहपाठी के साथ जुदा हो जाता है। इसलिए समारोह में विद्यार्थियों ने सहपाठियों के साथ यादगार पल बिताए।