Success Mantra: कामयाबी की राह आसान बनाती हैं ये बातें
By Hemraj Yadav2022-12-12, 17:48 ISTnaidunia.com
गलतियों से सबक लें
जो समय बीत चुका है उसे बार-बार याद कर पछताना बेकार है। कुछ गलतियों से सबक लेकर वर्तमान को श्रेष्ठ बनाने की कोशिश करें। भविष्य की रणनीति पर ध्यान दें।
हौसला अफजाई करते रहें
जब बुरा वक्त चल रहा हो तो एक-दूसरे की हौसला अफजाई करते रहें। ये व्यक्ति को कमजोर होने से बचाती है। दुश्मन को हराना है तो एकजुट होकर काम करें।
सच्चे मित्र को न छोड़ें
जो मित्र मुंह पर मीठा और पीठ पीछे आपकी बुराई करे तो उसे छोड़ना ही अच्छा है। जो सच्चे मित्र होते हैं वे आपकी गलती पर भी साथ नहीं छोड़ते। हर मुश्किल में साथ खड़े रहते हैं।
हमेशा सकारात्मक सोच रखें
अगर आप किसी काम में सफलता चाहते हैं तो अपने प्रति हमेशा सकारात्मक सोच रखें। कोई आपमें कमियां बताए तो उसे बुरा न मानकर उन्हें सुधारने की कोशिश करें।
अपने लक्ष्य निर्धारित करें
कई लोग बहुत कुछ पाने की चाह रखते हैं। सबसे पहले अपने लक्ष्य निर्धारित करें। पूरी लगन और मेहनत से अपने टारगेट को पूरा करने के लिए जुट जाएं।
असफलता से सीखें
परीक्षा के दो ही परिणाम होते हैं पास या फेल। तीसरा कोई आप्शन नहीं होता। इसलिए असफलता से निराश होने की जरूरत नहीं है। डरकर रास्ते नहीं बदलें।
Ramcharan: शादी के 10 साल बाद RRR स्टार रामचरण के घर गूंजेंगी किलकारियां