गर्मी के मौसम में घमौरी होना आम समस्या है। घमौरियां होने पर तेज जलन और खुजली होती है। ऐसे में आप इन घरेलू उपायों से राहत पा सकते हैं।
घमौरियों को दूर करने के लिए खीरा का इस्तेमाल करें। खीरे को काटकर फ्रिज में रख दें और फिर ठंडा होने पर इसे घमौरियों पर लगाने से राहत मिलेगी।
घमौरियों को दूर करने के लिए गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और उसे घमौरियों पर लगा लें। सूखने के बाद इसे धो लें। 2-3 दिन में आराम मिलेगा।
2 चम्मच बेकिंग सोडा को एक कटोरा पानी में मिला लें और इसे घमौरी वाली जगह पर लगा लें। थोड़ी देर बाद साफ पानी से धो लें। इससे भी जल्द राहत मिलती है।
घमौरियों में बहुत जलन हो रही है तो आइस क्यूब लेकर किसी कॉटन के कपड़े में लपेट लें और इसे घमौरियों वाली जगह पर लगाएं।
घमौरियों को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग करें। रात में सोते वक्त एलोवेरा जेल लगाएं और सुबह ठंडे पानी से त्वचा को धो लें।