Summer Tips: घमौरियों से राहत पाने के लिए करें ये काम
By Sandeep Chourey
2023-03-23, 12:33 IST
naidunia.com
घमौरी आम समस्या
गर्मी के मौसम में घमौरी होना आम समस्या है। घमौरियां होने पर तेज जलन और खुजली होती है। ऐसे में आप इन घरेलू उपायों से राहत पा सकते हैं।
खीरे से मिलेगी राहत
घमौरियों को दूर करने के लिए खीरा का इस्तेमाल करें। खीरे को काटकर फ्रिज में रख दें और फिर ठंडा होने पर इसे घमौरियों पर लगाने से राहत मिलेगी।
मुल्तानी मिट्टी
घमौरियों को दूर करने के लिए गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और उसे घमौरियों पर लगा लें। सूखने के बाद इसे धो लें। 2-3 दिन में आराम मिलेगा।
बेकिंग सोड़ा
2 चम्मच बेकिंग सोडा को एक कटोरा पानी में मिला लें और इसे घमौरी वाली जगह पर लगा लें। थोड़ी देर बाद साफ पानी से धो लें। इससे भी जल्द राहत मिलती है।
बर्फ लगाएं
घमौरियों में बहुत जलन हो रही है तो आइस क्यूब लेकर किसी कॉटन के कपड़े में लपेट लें और इसे घमौरियों वाली जगह पर लगाएं।
एलोवेरा जेल
घमौरियों को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग करें। रात में सोते वक्त एलोवेरा जेल लगाएं और सुबह ठंडे पानी से त्वचा को धो लें।
जीवन में सुख पाने के लिए अपनाएं वास्तु के ये नियम
Read More