तेज धूप की वजह से गर्मियों में चेहरे का रंग काला पड़ जाता है। अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में भी चेहरे का रंग खराब न हो तो कुछ बातों का ध्यान रखें।
त्वचा का ख्याल रखने से गर्मियों में भी चेहरे को चमकदार बनाया जा सकता है। इसके लिए चेहरे पर कुछ फेस पैक आप लगा सकते हैं।
गर्मियों में धूप से चेहरे का बचाव करें। इसके लिए बाहर निकलने से पहले अपने फेस को कवर करके निकलें, ताकि तेज गर्मी का प्रभाव फेस की स्किन पर न पड़ें।
गर्मियों में बाहर जाने से 20 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं। अगर आप चाहे तो हर 2 से 3 घंटे में सनस्क्रीन दोबारा लगा सकते हैं।
चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है। इतना ही नहीं, एलोवेरा धूप के प्रभाव को भी कम करने का काम करता है।
चेहरे पर नींबू के रस में शहद मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से चेहरा मुलायम होता है। नींबू और शहद लगाने के 10 से 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से फेस धो लें।
गर्मियों में बॉडी को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से चेहरे पर नेचुरल निखार आता है।
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए बेसन और दही का फेस पैक लगाएं। यह त्वचा को निखारने में मदद करता है और टैनिंग भी कम होती है।
गर्मियों में चेहरा काले पड़ने पर क्या करना चाहिए। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ