रविवार को भूलकर न करें ये काम, सूर्य देव हो जाएंगे नाराज


By Arbaaj09, Apr 2023 11:28 AMnaidunia.com

रविवार

आज का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित होता हैं। इस दिन उन कामों को नही करना चाहिए जिससे सूर्य देव नाराज होता हो।

सूर्य देव

रविवार के दिन उन कामों को करने से बचाना चाहिए जिन कामों से सूर्य देव प्रसन्न न होतो हो, आइए इन कामों के बारे में जानते हैं।

लोहा

रविवार के दिन भूलकर भी लोहा न खरीदे इससे सूर्य देव नाराज हो सकते हैं और आर्थिक हानि भी हो सकती हैं।

काले कपड़े

मान्यताओं के अनुसार इस दिन किसी भी काले कपड़े को नहीं धारण करना चाहिए और न ही खरीदना चाहिए।

नमक

अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो रविवार को नमक का सेवन न करें। इस दिन नमक का पूरी तरह से त्याग करें।

मांस-मदिरा

रविवार सूर्य देव का दिन माना जाता हैं इसलिए इस दिन मांस और मदिरा का बिल्कुल भी सेवन न करें।

बाल कट

मान्यताओं के अनुसार रविवार के दिन बालों को भी नही कटवाना चाहिए। इस दिन बाल कटवाने पर सूर्य का प्रभाव कम होता हैं।

वहन की चीजें

रविवार को वाहन से जुड़ी हुई किसी भी चीजों को नहीं खरीदना चाहिए। रविवार को इन चीजों को खरीदना अशुभ माना जाता हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

14 अप्रैल को सूर्य का गोचर, जानिए 12 राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव