सनी देओल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। 22 साल पहले रिलीज हुई गदर की तरह ही लोग गदर 2 को भी प्यार दे रहे हैं।
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 ने ओपनिंग डे पर ही 40 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को हैरान कर दिया।
दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई। गदर 2 ने दूसरे दिन 43 करोड़ के आसपास का कारोबार किया।
रविवार को फिल्म के कलेक्शन में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिल्म को संडे का पूरा फायदा मिला और 50 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर दिया।
सनी देओल की फिल्म ने तीन दिनों के अंदर ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। इससे पता चलता है कि दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है।
फिल्म की तीनों दिनों में कुल कमाई की बात करें तो इसने 133.18 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म 2023 की बेस्ट ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार यानी चौथे दिन भी गदर 2 अच्छा प्रदर्शन करेगी। अनुमान है कि फिल्म चौथे दिन 34 करोड़ के आसपास का कारोबार कर सकती है।
अनिल शर्मा की निर्देशित फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिल रहे हैं। मूवी देखकर आने वाले दर्शक भी कहानी की तारीफ कर रहे हैं।