सनी देओल ने इन हसीनाओं संग बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर


By Kushagra Valuskar18, Aug 2023 09:13 PMnaidunia.com

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित के साथ सनी देओल ने त्रिदेव और वर्दी में काम किया था। दोनों की जोड़ी को दर्शकों से काफी प्यार मिला था।

श्रीदेवी

एक जमाने में सनी और श्रीदेवी की जोड़ी काफी हिट थी। दोनों ने निगाहे, सल्तनत और चालबाज फिल्म में काम किया है।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी के साथ सनी देओल ने इंडियन और हिम्मत फिल्में की है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही।

डिम्पल कपाड़िया

सनी देओल ने डिम्पल कपाड़िया के साथ अर्जुन, नरसिम्हा जैसी सुपर हिट फिल्में दी हैं।

जूही चावला

जूही चावला और सनी देओल की फिल्म डर ने दर्शकों को दिवाना बना दिया था।

रवीना टंडन

रवीना टंडन के साथ सनी देओल ने जिद्दी, सलाखें और इम्तिहान फिल्म में स्क्रीन शेयर की है।

इन 8 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की पहली मूवी हुई फ्लॉप