लंबे छक्के मारने से लेकर बड़ा स्कोर बनाने तक में हमेशा आरसीबी का नाम सबसे पहले आया करता था। आइए जानते है सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के कौन से रिकॉर्ड को तोड़ा है।
आरसीबी ने 2013 में गेल की तूफानी पारी की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे।
क्रिस गेल ने आरसीबी की पहली पारी में 66 गेंदों पर 175 रनों की पारी खेली थी। आरसीबी के 263 रनों के पहाड़नुमा स्कोर को बनाने में सबसे बड़ा योगदान क्रिस गेल का था।
27 मार्च 2024 को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3 विकेट पर 277 रन का टारगेट सेट किया था।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच की तरफ से ट्रेविस हेड ने 62, अभिषेक शर्मा 63, एडन मार्क्रम 42 और हेनरिक क्लासेन ने 80 रन की पारियां खेली थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2013 आईपीएल में 5 विकेट पर 263 का स्कोर खड़ा किया था। 11 साल बाद एसआरएच यह रिकॉर्ड तोड़ पाने में सक्षम रही है।
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मुकाबले में एसआरएच ने कई रिकॉर्ड्स बनाए है। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक बनाया था।
2024 आईपीएल के सफर में सनराइजर्स हैदराबाद 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ तीसरे नंबर पर है। अब देखना होगा की एसआरएच का सफर आईपीएल में कहां जाकर खत्म होती है।
अगर आपको आईपीएल रिकॉर्ड से जुड़ी ये स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com