Supari Ke Totke: तरक्की के रास्ते खोल देंगे, सुपारी के ये 4 टोटके


By Shivansh Shekhar25, Sep 2023 01:04 PMnaidunia.com

ग्रहों और नक्षत्रों को शांत

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो ग्रहों और नक्षत्रों को शांत करने का काम करते हैं, जिसमें कई चीजें शामिल हैं।

सुपारी के उपाय

पूजा में यूज की जाने वाली छोटी-छोटी चीजें आपके लिए कारगर साबित हो सकती हैं। ऐसे में सुपारी के उपाय से भी आपकी किस्मत खुल सकती है।

आर्थिक तंगी से मुक्ति

आप अगर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो गणेश जी की पूजा करने के बाद लाल कपड़े में सुपारी लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें।

नजर दोष दूर

सुपारी का टोटका नजर दोष से भी छुटकारा देने का काम करती है। आपके घर के किसी सदस्य को नजर लग गई है तो सुपारी के उपाय कारगर हो सकते हैं।

करें यह काम

इसके लिए सुपारी लें और सात बार उस व्यक्ति के सिर से उतार कर हवन कुंड में जला दें। इससे बुरी नजर जल्द दूर होती है।

करें यह काम

इसके लिए सुपारी लें और सात बार उस व्यक्ति के सिर से उतार कर हवन कुंड में जला दें। इससे बुरी नजर जल्द दूर होती है।

नौकरी पाने के लिए

यदि नौकरी पाने में आपको दिक्कत आ रही है तो उसे दूर करने के लिए पीपल के पेड़ की पूजा करके सुपारी और 1 रुपए का सिक्का अर्पित करें।

फिर ये करें

इसके बाद अगले दिन सुबह ही पीपल के पेड़ के एक पत्ते में इसी सुपारी और सिक्के को रखकर अपने धन स्थान पर रख दें।

विशेष काम करने से पहले

अगर आप किसी विशेष काम करने जा रहे हैं तो एक कोरे लाल कपड़े में सुपारी और लौंग रख कर जाप करें। आपकी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होगी।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सपने में भूत देखना इन बातों का होता है संकेत