ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो ग्रहों और नक्षत्रों को शांत करने का काम करते हैं, जिसमें कई चीजें शामिल हैं।
पूजा में यूज की जाने वाली छोटी-छोटी चीजें आपके लिए कारगर साबित हो सकती हैं। ऐसे में सुपारी के उपाय से भी आपकी किस्मत खुल सकती है।
आप अगर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो गणेश जी की पूजा करने के बाद लाल कपड़े में सुपारी लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें।
सुपारी का टोटका नजर दोष से भी छुटकारा देने का काम करती है। आपके घर के किसी सदस्य को नजर लग गई है तो सुपारी के उपाय कारगर हो सकते हैं।
इसके लिए सुपारी लें और सात बार उस व्यक्ति के सिर से उतार कर हवन कुंड में जला दें। इससे बुरी नजर जल्द दूर होती है।
इसके लिए सुपारी लें और सात बार उस व्यक्ति के सिर से उतार कर हवन कुंड में जला दें। इससे बुरी नजर जल्द दूर होती है।
यदि नौकरी पाने में आपको दिक्कत आ रही है तो उसे दूर करने के लिए पीपल के पेड़ की पूजा करके सुपारी और 1 रुपए का सिक्का अर्पित करें।
इसके बाद अगले दिन सुबह ही पीपल के पेड़ के एक पत्ते में इसी सुपारी और सिक्के को रखकर अपने धन स्थान पर रख दें।
अगर आप किसी विशेष काम करने जा रहे हैं तो एक कोरे लाल कपड़े में सुपारी और लौंग रख कर जाप करें। आपकी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होगी।