सनातन धर्म में अमावस्या का खास महत्व होता है। पौष अमावस्या का भी हिंदू धर्म में खास महत्व होता है। आइए जानते है पौष अमावस्या पर शनि और सूर्य की चाल बदलने से किन राशियों को फायदा पहुंचने वाला हैं?
मान्यताओं के अनुसार, पौष अमावस्या के दिन सूर्य देव की पूजा के साथ-साथ दान किया जाता है। इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।
11 जनवरी 2024 को पौष अमावस्या मनाई जाएगी। इस दिन सूर्य रात 8 बजकर 24 मिनट पर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करने वाले है। इसी तारीख को शतभिषा नक्षत्र का दूसरा चरण होगा।
कर्क राशि वालों को इस नक्षत्र परिवर्तन से आर्थिक लाभ होने वाला है। इस परिवर्तन से मनचाहा लाइफ पार्टनर मिल सकता है।
इस नक्षत्र परिवर्तन से जीवनशैली में उन्नत होगी। पत्नी के साथ संबंधों में सुधार होगा, रिश्तों में सकारात्मकता आता है। लक्ष्य पाने के लिए भी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
सूर्य और शनि का नक्षत्र गोचर से वृषभ राशि के जातकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस दौरान प्रेम जीवन आनंदमय रहने वाला है। साथ ही, व्यापार में भी लाभ मिलेगा।
वृषभ राशि के जातकों को इस पौष अमावस्या पर नक्षत्र गोचर से व्यापार में विस्तार होगा। कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता भी मिलेगी।
कुंभ राशि वालों को करियर में रोजगार के क्षेत्र में नई सफलता मिलेगी। ऑफिस में भी किसी कार्य में अच्छी सफलता मिलेगी। साथ ही, जीवन में भी खुशियां आएंगी।