खरमास में करें ग्रहों के राजा की पूजा, नोटों से भरेगा खाता


By Shivansh Shekhar15, Mar 2024 02:30 PMnaidunia.com

खरमास की शुरुआत

खरमास की शुरुआत मार्च 14, दिन बृहस्पतिवार को 12 बजकर 34 मिनट पर हो चुकी है। जब सूर्य मीन राशि में आते हैं तो खरमास की शुरुआत हो जाती है।

कब होगा समाप्त?

अब आपके मन में यह सवाल होगा कि कब खरमास खत्म होगा? तो हम आपको बता दें कि अगले महीने 13 अप्रैल को जब सूर्य मेष में जाएंगे, तब इसका समापन होगा।

नहीं होंगे मांगलिक कार्य

जब सूर्य गुरु की राशि मीन या धनु में आते हैं तो ऐसे में गुरु काफी कमजोर हो जाता है। तब किसी भी तरह के शुभ कार्यों पर रोक होती है।

क्या करें?

हालांकि, अपने परिवार को या खुद को ठीक और सुखी रखना चाहते हैं तो कुछ काम इस दौरान कर सकते हैं। आइए उन कामों के बारे में आपको बताते हैं।

सूर्य देव को अर्घ्य

खरमास के दौरान रोजाना सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। इसके लिए तांबे के लोटे में जल, सिंदूर, लाल फूल और अक्षत डालना न भूलें।

जप-तप में ध्यान

खरमास के दौरान जप, तप और दान पुण्य करने का महत्व विशेष होता है। इन कामों को करने से हरेक तरह की कठिनाइयों खत्म होती हैं।

पवित्र नदी में स्नान

खरमास के दौरान गंगा या कोई भी पवित्र नदी में जाकर स्नान करें। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दौरान गाय ब्राह्मण आदि की सेवा सत्कार जरूरी है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर में जलाते हैं कपूर? बांध लीजिए इन बातों को गांठ