शास्त्रों में देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंत्र और अनुष्ठानों का जिक्र है। मान्यता है कि मंत्रों के जाप से दैवीय कृपा प्राप्त होती है।
ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपायों का भी जिक्र है। जिनका पालन करने से व्यक्ति के जीवन में चल रही तकलीफ कम होती है।
देवी-देवताओं के स्त्रोत को सिद्ध कर लिया जाए, तो जातक को कम समय में ज्यादा लाभ प्राप्त होता है।
शास्त्रों में कई स्त्रोत और स्तुतियों का जिक्र है, जो कम समय में सिद्ध हो जाते हैं। साथ ही व्यक्ति की हर इच्छा पूरी करते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव की आराधना करने से व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है।
इसके लिए रविवार या संक्रांति में आदित्य हृदय स्तोत्र का 1100 बार पाठ करें।
इस उपाय को करने से जीवन में आ रही समस्याएं दूर होती है। साथ ही करियर में ग्रोथ के लिए प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।
अगर आप सरकारी नौकरी या बड़ा पद चाहते हैं, तो सूर्य देव को जल अर्पित करें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।