सपने में जेल जाना इस बात की ओर करता है संकेत


By Sahil01, Sep 2023 02:07 PMnaidunia.com

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र में उल्लेख है कि सभी सपने किसी ना किसी बात की ओर संकेत देते हैं। कुछ सपने शुभ तो कुछ सपने अशुभ भी होते हैं।

जेल दिखना

सपने में अगर आप खुद को जेल में जाते हुए देखते हैं तो यह एक अशुभ संकेत है। आइए जानते हैं कि ऐसे सपने का क्या प्रभाव पड़ता है।

अपराध

दरअसल, जेल का निर्माण ही अपराधियों के लिए किया गया है। जेल में उसी व्यक्ति को जाना पड़ता है, जिसने कोई अपराध या गुनाह किया होता है।

मानसिक दबाव

सपने में जेल देखने का अर्थ है कि आप किसी मानसिक दबाव से गुजर रहे हैं। इस तरह का सपना परेशानियों की ओर संकेत करता है।

उम्र भर जेल में बिताना

अगर किसी को सपने में दिखता है कि वह अपनी पूरी उम्र जेल में बिता रहा है, तो यह एक बेहद अशुभ संकेत है।

उम्र भर जेल में बिताना

अगर किसी को सपने में दिखता है कि वह अपनी पूरी उम्र जेल में बिता रहा है, तो यह एक बेहद अशुभ संकेत है।

गंभीर बीमारी

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, इस तरह के सपने का सीधा संकेत होता है कि आप किसी गंभीर बीमारी का शिकार होने वाले हैं।

जेल से रिहा होना

अगर आप सपने में जेल से खुद को रिहा होते देखते हैं तो यह शुभ संकेत है। इसका अर्थ होता है कि आपको जीवन की परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है।

जेल तोड़कर भागना

सपने में जेल तोड़कर भागने का संकेत होता है कि आप अपनी जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास कर रहे हैं। संकट के समय में आप परेशानियों से मुंह मोड़ लेते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

7 सितंबर से हो रहा ग्रहों का बदलाव, इन राशियों पर पड़ेगा भारी