Swollen Feet: किडनी की समस्या का संकेत है पैरों में सूजन


By Sandeep Chourey2023-03-11, 14:54 ISTnaidunia.com

पैरों में सूजन

पैरों में सूजन किसी भी व्यक्ति को हो सकती है और यह कई बार किसी अन्य समस्या का भी संकेत हो सकती है।

किडनी में खराबी के लक्षण

अगर पैरों में सूजन के साथ-साथ पेशाब में खून, पेशाब करते समय दर्द या जलन, थकान और उल्टी जैसे लक्षण हो तो इसका कारण किडनी समस्या हो सकती है।

पीठ के निचले हिस्से में दर्द

किडनी का दर्द पीठ के निचले हिस्से में महसूस हो सकता है। यूरिन जाते वक्त दर्द महसूस हो तो यह किडनी में इन्फेक्शन के लक्षण हो सकते हैं।

डॉक्टर से संपर्क

किडनी खराब होने से बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिसमें से एक है पैरों में सूजन। ऐसी स्थिति में तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

नजरअंदाज न करें

आज तकनीक के दौर में उपचार बहुत संभव होता है तो अगर आप इस समस्या से पीड़ित हैं तो उसे लंबे समय तक नजरअंदाज न करें।

पोषक तत्वों की कमी

पैरों में सूजन कई कारणों से हो सकती हैं जैसे शारीरिक श्रम, गुर्दे की समस्या, नसों की बीमारी और शरीर के पोषक तत्वों का अधिकता या कमी आदि।

शुक्र ग्रह को मजबूत करने के आसान उपाय