जानिए मसूड़ों की सूजन को दूर करने के घरेलू उपाय


By Kushagra Valuskar2023-03-01, 12:43 ISTnaidunia.com

मसूड़ों में सूजन

मसूड़ों की सूजन से कई लोग परेशान रहते हैं। इस कारण असहाय दर्द का अनुभव होता है। मसूड़ों में सूजन के साथ कई बार उनमें खून आने लगता है।

लौंग का तेल

लौंग का तेल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मसूड़ों की सूजन को दूर करते हैं।

नमक

नमक और गुनगुने पानी से कुल्ला करने से मसूड़ों की सूजन से आराम मिलेगा।

अदरक

अदरक को कद्दूस कर लें। उसमें चुटकी भर नमक डालकर मिश्रण तैयार करें। इसे 10 मिनट के लिए दांतों के बीच में रखें। फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें।

नींबू का रस

1 गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस पानी से कुल्ला करें। मुंह के इंफेक्शन और सूजन से आराम मिलेगा।

हल्दी

आधा चम्मच हल्दी, थोड़ा सा सरसों का तेल और चुटकी भर नमक लेकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को मसूड़ों में 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर रखें। उसके बाद पानी से कुल्ला करें।

Beauty Tips: तैलीय त्वचा की समस्या से निजात पाने अपनाएं ये घरेलू उपाय