विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया B-टाउन में इन दिनों न्यू लव बर्ड्स कहा जा रहा है। न्यू ईयर पार्टी के बाद से दोनों में रिलेशनशिप की खबरें सामने आ रही है।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की ओर से अभी तक इस अफवाह का खंडन नहीं किया गया है। अब हाल ही में दोनों को एक बार डिनर डेट के दौरान साथ में देखा गया है।
तमन्ना भाटिया ने एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू में यह साफ किया था कि विजय वर्मा के साथ उनकी सिर्फ दोस्ती और दोनों ने साथ में फिल्म की है।
लेकिन हाल ही डिनर डेट के दौरान उन्हें देखकर फैंस को लगता है कि इनके बीच कुछ तो पक रहा है। सोमवार रात को विजय और तमन्ना डिनर डेट के लिए निकले थे।
तमन्ना को सफेद टैंक टॉप और ग्रे जॉगर्स में सिंपल लुक में दिख रही थी, वहीं विजय कैजुअल चेक शर्ट और पैंट में नजर आए।
डिनर डेट के दौरान ही दोनों पैपराजी के कैमरे में कैद हुए। डिनर के बाद जब दोनों कार से वापस जा रहे थे, तभी दोनों कैमरे की नजर से बचते दिखाई दिए।
तमन्ना और विजय का वीडियो फैशन फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने शेयर किया है। एक फैंस ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ''तमन्ना ने ड्राइवर रख लिया है क्या।''