इमली खाने के कई व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने का काम तो करती ही है, साथ ही इसके टोटके भी धन लाभ में बेहद असरदार माने जाते है। आइए जानते हैं इमली के टोटकों के बारे में।
इमली अपने औषधीय गुणों के चलते कई बीमारियों में भी फायदेमंद मानी जाती है। यह घाव भरने, मलेरिया, बुखार, सूजन समेत अन्य समस्याओं में भी उपयोगी साबित हो सकती है।
इमली के कुछ टुकड़े ले और परिवार के जिस भी व्यक्ति पर नजर दोष हो उनके ऊपर से घुमाएं। ऐसा करने के बाद इमली के टुकड़ों को जलाकर फेंक दे। इस उपाय से नजर दोष दूर हो जाएगा।
अगर आपके बच्चे का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लग रहा है तो इमली का पत्ता बृहस्पतिवार को अपनी किताब में रखें। ऐसा करने से पढ़ाई में मन लगेगा।
मनचाही नौकरी और नौकरी में प्रमोशन के लिए भी इमली का ये उपाय किया जा सकता है। ऐसा करने से अवश्य ही आपको आपकी फील्ड में सफलता मिलेगी।
धन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इमली के 7 पत्ते लेने है। इन सात पर पर कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं।
स्वास्तिक बनाने के बाद एक पत्ते पर 1 रुपए का सिक्का चिपका कर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन की तंगी समेत अन्य समस्याएं दूर होती है।
वैवाहिक जीवन में सुख शांति के लिए 12 इमली के दाने ले और शनिवार के दिन अपने बेडरूम में बिस्तर के नीचे रख लें। रविवार के दिन इन दानों को पीपल के पेड़ में गाड़ दें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।