IPL 2024: हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी, यह बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर


By Shivansh Shekhar27, Nov 2023 11:57 AMnaidunia.com

IPL 2024 का धमाल

अभी आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में काफी वक्त है लेकिन उससे पहले ही कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं।

इस दिन है ऑक्शन

इस संस्करण का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है। जिसे लेकर कई सारी तैयारियां चल रही हैं। सभी टीमों ने खिलाड़ियों को रिलीज्ड और रिटेन कर लिया है।

हार्दिक की घर वापसी

पिछले 2 संस्करण से गुजरात टाइटंस के कप्तान रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक बार फिर से अपने पुराने घर में वापसी हुई है।

बनाया चैंपियन

बता दें कि हार्दिक पांड्या वही हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपने टीम गुजरात को चैंपियन बनाया था और साल 2023 में फाइनल में पहुंचाया था।

मुंबई से हुई शुरुआत

हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस से ही साल 2015 में किया था। वहीं से हार्दिक ने अपनी पहचान पूरी दुनिया में बनाई।

मुंबई से हुई शुरुआत

हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस से ही साल 2015 में किया था। वहीं से हार्दिक ने अपनी पहचान पूरी दुनिया में बनाई।

सबसे बड़ी डील

मुंबई इंडियंस ने अपने ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को ऑल कैश सौदे में आरसीबी को ट्रेड किया है। बता दें कि कैमरून ग्रीन को पिछले साल 17.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।

हार्दिक की फीस

हार्दिक पांड्या को गुजरात ने साल 2022 की नीलामी में खरीदा था। पांड्या की कथित तौर पर फीस 15 करोड़ रुपए थी। मुंबई ने भविष्य को देखते हुए हार्दिक को अपने साथ जोड़ा है।

मेगा नीलामी

साल 2025 में मेगा नीलामी होने वाली है और हर फ्रेंचाइजी युवा खिलाडियों के साथ एक नई टीम बनाने की कोशिश करेगी।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज