Tawa Vastu Tips: किचन में इस तरह से रखेंगे तवा-कड़ाही तो होगा भारी नुकसान


By Ekta Sharma2022-11-21, 17:26 ISTnaidunia.com

राहु दोष

रोज उपयोग में आने वाले तवा और कड़ाही को रखने और उपयोग करने में यदि कोई गलती हो तो घर में राहु दोष उत्पन्न होने लगता है।

तुरंत साफ करके रखें

भोजन पकाने के बाद कभी भी तवा और कड़ाही को ऐसे ही न छोड़ें। उसे तुरंत साफ करके रखें। ऐसा न करने पर घर के मुखिया की सेहत पर प्रभाव पड़ता है।

सामने न रखें

तवा कड़ाही को कभी भी एक दम सामने न रखें। ऐसी जगह पर रखें, जहां किसी बाहरी व्यक्ति को नजर न आए। तवा-कड़ाही को अलमारी में रखें।

गंदा न छोड़ें

तवा कड़ाही को कभी भी रात भर के लिए गंदा न छोड़ें। इससे राहु दोष पैदा होने लगता है। हमेशा रात के भोजन के बाद तवा कड़ाही धोकर रखें।

नमक छिड़कें

रोटियां बनाने से पहले तवे पर थोड़ा सा नमक छिड़क दें। गर्म तवे पर नमक डालने से कई तरह के वास्तु दोष दूर होते हैं।

TMKOC: बबीता जी का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, पोस्ट शेयर कर बताई हालात